जालौन। विकास खंड के ग्राम छिरिया सलेमपुर में ग्राम पंचायत की भूमि पर गांव के व्यक्ति ने कब्जा कर रखा था। अवैध कब्जा को हटाने के निर्देशों के बाद भी वह हटा नही रहा था। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवा दिया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर में खाद के गड्ढे की भूमि गाटा संख्या 247 पर गांव के ही रमेश ने कब्जा कर रखा था। तीन वर्ष पूर्व से खाद के गड्ढे पर कब्जा होने की शिकायतें ग्रामीण एसडीएम से कर रहे थे। बार बार आदेश के बाद भी वह कब्जा नहीं हटा रहे थे। जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खाद के गड्ढे को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। ग्राम पंचायत की जमीन पर लगे लोहे के इंगल व जाली आदि भी हटवा दी गई। इस मौके पर चौकी प्रभारी मदनपाल, लेखपाल रोहित कुमार समेत पुलिस फोर्स मौजूद रहा।