जालौन। संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग के चलते घर में रखे गृहस्थी के सामान के साथ नौ हजार रुपये जलकर राख हुए। सर्दी के मौसम में परिवार के पास कपड़े तक नहीं बचे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ग्राम सिकरीराजा निवासी मुन्नी देवी बेवा कैलाश परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में गई थीं। घर में कोई नहीं था। रविवार की रात अचानक उनके घर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में आग की लपटें उठने लगीं। जब मोहल्ले के लोगों ने आग जलते हुए देखी तो उसे बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझ सकी। कुछ ही देर में घर में रखा अनाज, कूलर, फ्रिज, चारपाई, कपड़े, पंखे आदि समेत नौ हजार रुपये जलकर राख हो गए। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी गृहस्वामिनी को दी। वहीं, सूचना पाकर लेखपाल विश्वजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। महिला ने बताया कि उसका परिवार वैसे भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। अब सर्दी के मौसम में ओढ़ने और पहनने तक के कपड़े नहीं बचे हैं। महिला ने लेखपाल से आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है।