जालौन। नगर के वार्ड 17 के मोहल्ला भवानीराम में नई बस्ती की गलियों की नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इंटरलाकिंग के साथ नालियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदगी बनी रहती है जिससे आसपास के बाशिंदों को दिक्कत हो रही है। मोहल्ले के लोगों ने समस्या का समाधान कराने की मांग ईओ से की है।
लौना मार्ग पर नई बस्ती वार्ड संख्या 17 के मोहल्ला भवानीराम में नगर पालिका परिषद द्वारा इंटरलाकिंग डलवाई गई थी। इंटरलॉकिंग के साथ ही नाली का निर्माण भी कराया गया था। लगभग दो वर्ष पूर्व डाली गई इंटरलाकिंग व नाली निर्माण के दौरान मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मोहल्ले के देवीशरण, सोनू, रामकिशुन, मानसिंह, ओमप्रकाश आदि ने बताया कि इंटरलॉकिंग के समय मानकों की अनदेखी हुई है। यही कारण है कि वाहन निकलने के इंटरलाकिंग जमीन में बैठ गई है और नालियां संकरी हो गई हैं। सड़क व नाली खराब होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। सड़क व नालियों को खराब हुए लगभग एक वर्ष का समय बीत चुका है। कई बार मांग के बाद भी अब तक उनकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। नगर पालिका परिषद द्वारा सड़क व नालियों की मरम्मत के प्रति उदासीनता दिखाने के कारण यहां के बाशिंदों को परेशानी हो रही है। वार्ड के बाशिंदे बताते हैं कि सड़क व नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदगी बनी रहती है जिससे बदबू आती है और मच्छर पनपते है। इसके साथ ही आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने ईओ से मांग करते हुए वार्ड की इंटरलॉकिंग व नालियों की मरम्मत कराने की मांग की है।