उरई। जिला महिला अस्पताल की मेट्रन के सेवानिवृत्त होने पर सहायक नर्सिंग अधीक्षक (एएनएस) ह्दयनारायण राजपूत ने कार्यभार संभाला। चिकित्सक और स्टाफ ने उनका स्वागत किया।मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. सुनीता बनौधा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव प्रभाकर, डॉ़. एमके खरे, एनेस्थेटिक्स डॉ. पवन कुमार की मौजूदगी में सहायक नर्सिंग अधीक्षक ह्दय नारायण राजपूत ने कार्यभार संभाला। स्टाफ ने उनसे अस्पताल और कर्मचारी हित में काम करने को कहा। सहायक नर्सिंग अधीक्षक ह्दय नारायण राजपूत ने कहा कि पहले नर्सिंग सेवा में मेट्रन पद होता था लेकिन अब सहायक नर्सिंग अधीक्षक पदनाम हो गया है। उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। इस मौके पर प्रमुख रुप से नर्सिंग अधिकारी रामजानकी, मुन्नी साहू, सावित्री, रागिनी उपाध्याय, पि्रयंका, लिपिक राजेंद्र बाबू, हरिश्चंद्र आदि रहे।