मोमोस खाकर बाइक स्टार्ट कर रहा युवक ट्रैक्टर से कुचला,मौके पर दर्दनाक मौत

Feb 19, 2025 - 08:11
 0  90
मोमोस खाकर बाइक स्टार्ट कर रहा युवक ट्रैक्टर से कुचला,मौके पर दर्दनाक मौत
जालौन कोंच नगर के सागर चौकी के समीप मेन रोड पर ट्रेक्टर ट्रॉली से कुचलकर 36 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी 36 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र रामशंकर कुशवाहा बच्चे के जन्मदिन की शॉपिंग करने के लिए अपनी पत्नी रामलली और बेटे मयंक को साथ लेकर बाइक से कोंच आया हुआ था। सुरेंद्र कुमार का साला प्रवेश कुशवाहा पुत्र वृंदावन निवासी ग्राम सेरसा भी अपनी पत्नी प्रियंका को साथ लेकर अपनी बाइक से कोंच आया हुआ था। मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े 6 बजे जन्मदिन की शॉपिंग करने के बाद सागर चौकी तिराहे पर मोमोस खा रहे थे। मोमोस खाने के बाद सुरेंद्र कुमार अपनी बाइक पर बैठकर बाइक स्टार्ट कर रहा था तभी वह ट्रेक्टर की ट्रॉली के पहिये के नीचे आकर कुचल गया। गंभीर हालत में राहगीरों की मदद से सुरेंद्र कुमार को ई रिक्शा से आनन फानन में एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। जहाँ से उसे सीएचसी कोंच ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के 4 बच्चे हैं और वह मजदूरी करता था। घटना की सूचना लगते ही मृतक के परिजन सीएचसी कोंच पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रेक्टर ट्रॉली पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कोंच कोतवाली में खड़ा करा दिया है, जबकि चालक मौके से भाग निकला। ट्रेक्टर ग्राम बसीठ के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow