कुछ फीडरों की विद्युत आपूर्ति पांच दिनों के लिए रहेगी बाधित

Jan 31, 2025 - 08:53
 0  5
कुछ फीडरों की विद्युत आपूर्ति पांच दिनों के लिए रहेगी बाधित
जालौन। 132 केवी उपकेंद्र जालौन से निर्गत 33 केवी हदरूख, खकसीस, जालौन, सरावन, कुठौंद, उदोतपुरा और बाबई के फीडारों की आपूर्ति पांच दिन बाधित रहेगी। एसडीओ रामसुधार ने बताया कि 132 केवी उपकेंद्र जालौन पर स्थापित 40 एमवीए परिवर्तक द्वितीय के सेंट्रफ्यूजिंग का कार्य दिनांक 31 जनवरी से चार फरवरी तक प्रस्तावित है। कार्य होने के चलते दिनांक 31 जनवरी से चार फरवरी तक दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक 132 केवी उपकेंद्र जालौन से निर्गत 33 केवी हदरूख, खकसीस, जालौन, सरावन, कुठौंद, उदोतपुरा और बाबई के सभी फीडारों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow