श्री बाराही देवी मेले के शीघ्र शुभारंभ के लिए नगर पालिका कर रही प्रयास

Jan 31, 2025 - 08:51
 0  6
श्री बाराही देवी मेले के शीघ्र शुभारंभ के लिए नगर पालिका कर रही प्रयास
जालौन। नगर की पहचान व गंगा जमुना तहजीब का प्रतीक श्रीबाराही देवी मेला एवं विकास प्रर्दशनी का आयोजन फौजी पड़ाव पर हो रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरूष मेला देखने व खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का शीघ्र शुभारंभ हो सके इसके लिए नगर पालिका प्रशासन प्रयास कर रहा है। नगर में प्रतिवर्ष श्रीबाराहीं देवी मेला का आयोजन किया जाता है। यह मेला गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बना हुआ है। मेला मैदान में श्रीबाराहीं देवी मंदिर के साथ ही उसी के बगल में मजार भी स्थित है। प्रतिवर्ष नगर पालिका द्वारा श्रीबराहीं देवी मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन एवं मजार पर अकीदत के साथ चादर चढ़ाई जाती रही है। पूजन व चादर चढ़ाने के बाद मेले के आयोजन की गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। मेले के आयोजन को लेकर अनुमति ली जा चुकी है साथ श्रीबाराहीं देवी के पूजन के साथ मजार पर चादर चढ़ाई जा चुकी है। जिसके बाद मेले लगना शुरू हो चुका है। अब तक लगभग सभी दुकानें लग चुकी हैं और मेले में लोग खरीदारी के लिए भी पहुंच रहे हैं। बच्चों को आकर्षित करने के लिए झूले, बच्चों के खिलौने, मिक्की झूला, नौका, टॉय ट्रेन के साथ चाट, पकोड़ी, बतासे, सॉफ्टी की दुकानें के साथ रोजमर्रा के काम आने वाले सामान की दुकानें भी सज चुकी हैं। दुकानों के सजने के साथ ही खरीदारी करने के लिए महिलाएं पुरूष और बच्चे भी मेला में पहुंचने लगे हैं। हालांकि अभी मेले का उद्घाटन नहीं हुआ है। इस बाबत नगर पालिका अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने बताया कि ईओ के अस्वस्थ होने के कारण अभी उद्घाटन नहीं हो पाया है, शीघ्र ही मेले का उद्घाटन कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow