जालौन। सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। गुरूवार को भी गलन भरी सर्दी से लोगों को जूझना पड़ा। सुबह जबरदस्त ठंड व कोहरे के चलते लोग देर तक रजाइयों में दुबके रहे। पशु पक्षियों को भी सर्दी बढ़ने से दिक्कत होने लगी है।
गुरूवार को शीतलहर व कोहरे के चलते लोग देर सुबह तक बिस्तरों में ही दुबके रहे। शीतलहर का असर पूरे दिन रहा। इस दौरान तेज हवाओं के चुभते नश्तरों से लोगों का हाल-बेहाल हो गया। शीतलहर से घरों के भीतर भी ठिठुरन और गलन हो गई। गर्म कपड़ों में लिपटे होने के बावजूद सर्दी का असर कम पड़ता दिखाई नहीं दिया। शीतलहर के असर के चलते बाजार भी अन्य दिनों की अपेक्षा देरी से खुले और शाम को भी दुकानदारों के जल्दी घर लौटने से अधिकांश बाजार जल्दी बंद हो गए। लगातार बढ़ रही सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त होता नजर आ रहा है। वहीं, ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों, गीजर, रूम हीटर का बाजार गर्म हो उठा है। बीते चार पांच दिनों से कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी है। हालांकि दिन में कुछ समय के लिए सूर्यदेव निकलने से लोगों को राहत मिली। लेकिन गलन व सर्दी ने लोगों को गर्म कपड़े खरीदने के लिए मजबूर कर दिया है। इसमें गर्म कपड़ों के बाजार में दस्ताने, इनर, टोपी, मफलर, मोजे आदि की मांग बढ़ गई है। कंबल, शॉल, स्वेटर, की बिक्री में इजाफा हुआ है।