जालौन। नहर कोठी परिसर में हार जीत की बाजी लगा रहे सात लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग साढ़े 12 हजार रुपये नकद व ताश की गड्डी बरामद की।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद पटेल को सूचना मिली कि नहर कोठी परिसर में ंिस्थत कुंए पर कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई ओंकार सिंह को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही वहां जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से शिवाजी खंडेराव, सनी धर्मशाला, रमेश, श्याबाबू व अमित भवानीराम, अनू व रविंद चुर्खीबाल को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 12390 रुपये बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।