मुआवजे की मांग पर आड़े किसनों को समझा कर बिजली विभाग ने काम किया शुरू
जालौन। रविवार को उदोतपुरा से खकसीस के लिए गई हाईटेंशन लाइन के करीब एक किमी की दूरी के तार अज्ञात चोरों ने काटकर चोरी कर लिए थे। किसान नुकसान हुई फसल का मुआवजा मांगते हुए काम नहीं होने दे रहे थे। बुधवार की देर शाम एसडीएम व बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा समझाए बुझाए जाने के बाद काम शुरू हुआ। गुरूवार की देर तक काम पूरा होने की उम्मीद है। जिसके बाद बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उदोतपुरा बिजलीघर से उपबिजलीघर खकसीस के लिए 33 केवी की हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने ग्राम तांमा व सुढ़ार के बीच में 33 केवी की लाइन के 11 खंभे गिराकर तार काट लिए थे। जिसके चलते रविवार की रात से ही 27 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप थी। जब विभाग के कर्मचारी काम कराने के लिए पहुंचे तो किसान नष्ट हुई फसल का मुआवजा मांगने लगे और मुआवजा न मिलने पर काम शुरू नहीं होने दिया। दो दिन तक बातचीत का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। गुरूवार की शाम एसडीएम विनय मौर्य, अधिशाषी अभियंता महेंद्रनाथ भारती, एसडीओ राम सुधार, अवर अभियंता रमाकांत वर्मा, नवीन कुमार कंजोलिया, टीजी 2 शशिभूषण भरद्वाज, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल ने एक बार फिर प्रयास किया। देर शाम अधिकारियों व किसानों के बीच जनहित के मामले पर समझौता हो गया और किसानों ने मुआवजा की अपनी मांग वापस ले ली। जिसके बाद गुरुवार की सुबह से बिजली विभाग ने टूटे पड़े पोल बदलने व तार लगाने का काम शुरू कर दिया है। सुबह से शुरू हुआ काम देर शाम तक चल रहा था। एसडीओ रामसुधार ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की टीम पोल बदलने व तार बदलने का काम तेजी से कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि रात तक तक काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद चार दिनों से बंद 27 गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
What's Your Reaction?