अधिवक्ताओं ने श्री बाराही देवी मेला में हो रही नौटंकी पर रोक लगाने की उठाई मांग

Jan 24, 2025 - 07:40
Jan 24, 2025 - 07:53
 0  5
अधिवक्ताओं ने श्री बाराही देवी मेला में हो रही नौटंकी पर रोक लगाने की उठाई मांग

जालौन। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में नोंटकी के नाम बार बालाओं के डांस होने का आरोप लगाकर नौटंकी पर रोक लगाने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम विनय मोर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर की पहचान व गंगा जमुना संस्कृति की प्रतीक श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन फौजी पड़ाव पर चल रहा है। धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मेला में नौंटकी लगाई गई है। नौटंकी के नाम पर बार बालाओं का फूहड़ डांस होता है। फूहड़ डांस वाली नौटंकी मेला का माहौल खराब कर सकती है। फूहड़ डांस के कारण पूर्व में भी लडाई झगड़ा होते रहे हैं। मेला का माहौल खराब न हो और युवा पीढ़ी फूहड़ डांस से बच सके इसके लिए आवश्यक है कि मेला में नौटंकी न लगवाई जाए। इससे पूर्व सभासदों भी ज्ञापन के माध्यम से उनौटंकी की अनुमति व कार्यक्रम को रद्द करने की मांग कर चुके हैं। इस मौके पर अधिवक्ता मुलायम सिंह यादव, विक्रांत सिंह यादव, संजय कुमार अवस्थी, हर्षित राय, गिरिजेश कुमार त्रिवेदी, ओंमकार दीक्षित आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow