जालौन। पड़ोसी द्वारा कुत्ते को खुला छोड़ देने से कुत्ता बच्चों को परेशान करता है। उलाहना देने पर पशुपालक ने गाली, गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी अमित दीक्षित ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी शिवेंद्र कुमार अपना कुत्ता खुला छोड़ देते हैं। खुला कुत्ता सड़क से निकलने वाले लोगों पर भौंकता है। इतना ही नहीं बच्चे यदि निकलते हैं तो उन्हें भी दौड़ा लेता है। जिससे बच्चे बाहर निकलने में डरते हैं। उन्होंने पड़ोसी को उनका कुत्ता घर पर ही बांधने के लिए कई बार कहा लेकिन वह सुनते नहीं हैं। बुधवार की सुबह जब उन्होंने पड़ोसी को कुत्ता बांधने के लिए कहा तो वह गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।