जालौन। भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरे होने पर श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर परिसर में सवा लाख श्रीहनुमान चालीसा का पाठ होने जा रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।
पिछले वर्ष 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में स्थापित मंदिर में रामलला विराजमान हुए थे। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर उरई मार्ग स्थिति श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर परिसर में 22 जनवरी से सवा लाख श्रीहनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन होने जा रहा है। मंदिर परिसर में भक्त पहुंचकर अपनी इच्छानुसार श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करके सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में अपना सहयोग करेंगे। मंदिर के पुजारी कमलेश महाराज ने बताया कि इसके लिए तैयारियां की जा रही है। भक्तों के बैठने की व्यवस्था के साथ्ज्ञ ही पाठ करने के लिए भक्तों को श्रीहनुमान चालीसा उपलब्ध कराया जाएगा। भक्तों को ठंड से बचाव के लिए अलाव की भी व्यवस्था रहेगी। 22 जनवरी से शुरू हो रहा यह आयोजन एक सप्ताह तक चलेगा।