जालौन। छोटी माता मंदिर के पुजारी कल्लू महंत (72) का लंबी बीमारी के चलते रविवार को निधन हो गया। भवानीराम निवासी कल्लू महंत बीते लगभग 55 सालों से वह निरंतर मंदिर में पूजा अर्चना का कार्य करते रहे। अपने अंतिम समय तक वह मंदिर में सेवा करते रहे। रविवार की सुबह उनकी अचानक तबियत खराब हो गई। डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर ले जाने की सलाह दी। लेकिन ग्वालियर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनका देहांत हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके घर पहुंचंकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह 10 बजे होगा।