जालौन। मारपीट की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराने को लेकर विपक्षी ने दोबारा से गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के रतन सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके साथ काशीनाथ निवासी विशाल ने रंजिश को लेकर गाली, गलौज व मारपीट कर दी। जिसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसी बात से खुन्नस खाए विशाल आए दिन उसे परेशान कर रहे हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गुरूवार की सुबह जब वह बाजार जा रहा था। तभी रास्ते ने विशाल ने गाली, गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।