जालौन। बिजली विभाग की ओटीएस योजना के अंतर्गत अब तक मात्र 10 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही अपना पंजीकरण कराया है। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
विद्युत उपखंड अधिकारी रामसुधार ने बताया कि इस समय प्रदेश सरकार के निर्देश पर बिजली विभाग द्वारा बकाएदारों की सुविधा के लिए ओटीएस योजना चलाई जा रही है। जिसमें पंजीकरण कराकर उपभोक्ता ब्याज में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि जालौन बिजली घर से जालौन नगर, उदोतपुरा, खकसीस, हदरूख और खांखांखरी उपकेंद्र जुड़े हुए हैं। इन सभी उपकेंद्रों पर 22686 उपभोक्ता का पंजीकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष अब तक 2350 लगभग 10 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराया है। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराने के लिए गांवों में कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा उपभोक्ता अपने नजदीकी विभागीय खंड, उपखंड कार्यालय, कैश काउंटर, जनसेवा केंद्र के माध्यम से या विभागीय वेबसाइट पर लागिन करके भी योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराते समय 30 सितंबर 2024 तक के विद्युत बिलों के मूल बकाए के 30 फीसदी धनराशि जमाकर अपने बकाया बिलों के सरचार्ज में छूट का लाभ ले सकते है। उपभोक्ताओं को एकमुश्त के साथ किस्तों में भी भुगतान का विकल्प दिया गया है। एकमुश्त भुगतान करने पर बकाये पर लगे अधिभार में छूट का ज्यादा लाभ मिलेगा। कहा कि यदि बकाएदार उपभोक्ता पंजीकरण नहीं कराते हैं तो उनके बिजली कनेक्शन काटे जा सकते हैं। इसलिए परेशानी से बचने के लिए तुरंत अपना पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत कराएं।