जालौन। विवाहिता को पति व देवर द्वारा परेशान करने पर विवाहिता ने कोतवाली में शिकायत की थी। इससे नाराज दोनों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति व देवर के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरलीमनोहर निवासी रूचि ने पुलिस को बताया कि उनके पति हिमांशु व देवर मनीष आए दिन उसे परेशान करते हैं। किसी न किसी बात पर उसे उलाहना देकर उसके साथ गाली, गलौज करते हैं। कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वह मान नहीं रहे हैं। इसकी शिकायत उसने कोतवाली में की थी। पुलिस से शिकायत करने पर नाराज पति व देवर ने उसके साथ गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति व देवर के खिलाफ कार्रवाई की है।