जालौन। मजार में टंगे दानपात्र को अज्ञात चोर रात में चोरी कर ले गए। मोहल्ले के लोगों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू की।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे के पास एक मजार स्थित है, आसपास दुकानें हैं। मजार पर आने वाले लोग वहां टंगे दानपात्र में नकदी भेंट करते हैं। बुधवार की रात दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गए। रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने मजार में टंगे दानपात्र को चोरी कर लिया। सुबह जब दुकानदार वहां पहुंचे तो दानपात्र गायब था। जिसकी सूचना दुकानदार प्रमाद कुमार समेत अन्य लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से दानपात्र चोरी होने के संबंध में जानकारी ली है। साथ ही पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।