मकरंदपुरा के लाल ने लिख दी उरई जालौन बुंदेलखंड में बनी हाॅरर फिल्म 'द पीजी हॉरर' की कहानी*

Dec 11, 2023 - 15:49
Dec 13, 2023 - 19:21
 0  601
मकरंदपुरा के लाल ने लिख दी उरई जालौन बुंदेलखंड में बनी हाॅरर फिल्म 'द पीजी हॉरर' की कहानी*

जालौन 11 दिसंबर ।मिलेगी परिंदों को मंज़िल ये उनके पर बोलते हैं। रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं। कहते हैं कोशिश करने बालों की कभी हार नहीं होती। यह साबित कर दिखाया है। उरई जालौन (बुंदेलखंड) के प्रसिद्ध फिल्म प्रोडक्शन 'डीके उरई‌ एन्टरटेनमेंट' ने जो लगातार अपनी शॉर्ट फिल्मों से उरई जालौन व बुन्देलखण्ड का नाम रौशन कर रहे हैं। जिन्होंने अपनी मनोरंजक व संदेशजनक फिल्मों से लोगों के दिलों को जीत लिया है। हाल ही में इनकी नई लघु फिल्म 'द पीजी हॉरर' जो काफी चर्चाओं में है। जो मनोरंजक होने के साथ-साथ संदेश जनक भी है। इस तरह से अपनी फिल्मों से लगातार धमाल मचाने बाले डायरेक्टर 'डीके उरई व प्रोड्यूसर लवलेश सिंहा' जल्द ही आ रहे हैं नयी धमाकेदार पेशकश के साथ। यह फ़िल्म जल्द ही खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी देखने को मिलेगी। चर्चाओं में आयी द पी जी हाॅरर फिल्म की कहानी को जनपद जालौन के तहसील जालौन के ग्राम मकरंदपुरा निवासी शिवकुमार के 19 वर्षीय आशीष श्रीवास्तव ने लिखी है। आशीष श्रीवास्तव द्वारा लिखी गयी कहानी को फिल्म के रूप में फिल्माने के लिए मुख्य टीम में प्रोड्यूसर लवलेश सिंहा, निर्देशक डीके उरई, डीओपी व एडीटर डीके उरई, कास्टिंग डायरेक्टर अशीष श्रीवास्तव, आर्ट डायरेक्टर डीके उरई जी हैं। फिल्म निर्देशक डीके उरई ने बताया‌। बुन्देलखण्ड मैं हुनर की कमी नहीं है। बस जरूरत है। छिपी हुई प्रतिभा को दुनियाँ के सामने लाने की। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही वह एक से बड़ कर एक लगातार कई सुपरहिट फ़िल्में लायेंगे। जिसमें बुंदेलखंड के हर उस हुनरमंद कलाकार को मौका मिलेगा। जो अपना हुनर दुनियाँ के सामने लाना चाहते हैं। फिल्म के कलाकार - डीके उरई, आशीष, अभी, हरिओम आदि। ने शानदार अभिनय कर बुंदेलखंड का गौरभ बड़ाया। साथ ही जिले की समस्त मीडिया, पत्रकारों, जिलाधिकारी व जिले के सांसद, विधायक जी ने टीम का सपोर्ट कर काफी हौंसला बड़ाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow