जालौन। दो पक्षों के बीच हुए मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी अरविंद सोनी ने पुलिस को बताया कि सुबह उनके पिता चंद्रप्रकाश सोनी घर की सफाई कर रहे थे। घर की सफाई के दौरान पूर्व से ही रंजिश मानने वाले कुलदीप सोनी अपने दो बेटों और तीन अन्य साथियों के साथ वहां आए और पिता के साथ गाली, गलौज करने लगे। पिता ने जब उन्हें गाली देने से मना किया तो हाथों में लिए लाठी, डंडों से उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर जब वह पिता को बचाने के लिए पहुंचे तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घायल पिता को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, कुलदीप सोनी ने पुलिस को बताया कि सुबह वह दुकान पर थे। तभी लल्लू सोनी अपने तीन बेटों के साथ और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।