जालौन। खनुवां में रामजानकी मंदिर पर चल रहे नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन में कृष्ण जन्म की कथा का श्रवण भक्तों को कराया गया। कथा के समापन के बाद आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान करनखेरा मंदिर के महंत शंकरदास ने पांडाल में बैठकर कथा श्रवण की।
खंनुवां गांव में श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में करनखेड़ा मंदिर के महंत शंकरदास के सानिध्य में आयोजित हो रहे नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन की श्रृंखला में चौथे दिन कथा व्यास पंडित शिवम नगायच द्वारा श्रीकृष्ण जन्म की कथा का श्रवण कराया गया। जैसे ही श्रीकृष्ण के प्रकट होने की कथा शुरू हुई वैसे अपनी अपनी दीर्घा में बैठे श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करना शुरू कर दिया। पूरा खनुवां गांव उस दौरान गोकुल बना हुआ नजर आया। चारों तरफ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भक्त झूम रहे थे। इस दौरान श्रीकृष्ण को युमना पार कराने की झांकी भी निकाली गई। भक्तों ने श्रीकृष्ण जन्म के गीत गाए। इस मौके पर परीक्षित राजकिशोर गोस्वामी व सुधा देवी, सिप्पू दुहौलिया, कमलाकांत तिवारी, प्रदीप तिवारी, सोनू पटेल, राजबहादुर कुशवाहा, मनु गोस्वामी, नवनीत उदैनियां, राधारमण दुबे, आशुतोष, चंद्रभान, दीपू, आरती, कंचन, रूद्र आदि मौजूद रहे।