सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्ते लोगों के लिए बने परेशानी का सबब

Dec 22, 2024 - 07:02
 0  4
सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्ते लोगों के लिए बने परेशानी का सबब
जालौन। सड़कों पर घूमते आवारा कुत्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। गलियों में घूमते आवारा कुत्तों के कारण लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। नगर के लोगों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। नगर की गलियों में कुत्तों के झुंड घूम रहे हैं। गलियों में घूमते कुत्ते राहगीरों के परेशानी का सबब बने हुए हैं। सूर्याेदय से पूर्व टहलने जाने वाले लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। अंधेरे में निकलने वालों को देखकर कुत्ते भैंकते हुए उन्हें दौड़ा लेते हैं। कई बार लोगों को काटकर घायल भी कर देते हैं। इसी तरह सुबह शाम कोचिंग पढ़ने जाने वाले छात्र छात्राएं भी गलियों में घूमते आवारा कुत्तों के कारण परेशान हैं। साइकिल सवार बच्चों को दौड़ाने पर कई बार बच्चे गिरकर घायल हो जाते हैं। मजे की बात है कि आवारा कुत्तों के साथ ही कुत्ता पालक भी कुत्तों को खुला छोड़ देते हैं। नगर के मनीष कुमार, सुनील त्रिपाठी, मनोज रिछारिया, रहीस नाना आदि ने एसडीएम से मांग की है कि गलियों में घूमते आवारा कुत्तों को पकड़वाया जाए और कुत्ता पालकों को दिन में कुत्ते खुला न छोड़ने के निर्देश दिए जाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow