जालौन। चकरोड व गूल को तोड़कर खेतों में मिला लेने की शिकायत किसानों ने एसडीएम से की है। किसानों ने एसडीएम से चकरोड की पैमाइश कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी प्रताप सिंह, छिरिया सलेमपुर निवासी राजकुमार, छानी अहीर निवासी गंगादीन ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके खेत तक पहुंचने के लिए चकरोड बने हैं। लेकिन इन चकरोड के नजदीक किसानों ने चकरोड को तोड़कर अपने खेतों में मिला लिया है। चकरोड तोड़े जाने से एन्हें अपने खेतों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। उन्हें दूर तक चक्कर लगाकर अपने खेत पर पहुंचना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कृषि उपकरण भी खेत तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके अलावा गूल को भी तोड़े जाने से फसल की सिंचाई में दिक्कत हो रही है। पीड़ित किसानों ने एसडीएम से चकरोड की पैमाइश कराकर उससे कब्जा हटवाने की मांग की है।