एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Dec 22, 2024 - 07:01
 0  4
एसडीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
जालौन। जन समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों की 17 शिकायतें पंजीकृत हुई। लेकिन मौके पर एकभी शिकायत का निस्तारण किसी का नहीं हो सका। इस वर्ष का अंतिम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र से लोगों ने अपनी शिकायतों को दर्ज कराईं। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक सात शिकायतें राजस्व विभाग की दर्ज की गई। इसके अलावा नगर पालिका परिषद की तीन, पुलिस व विकास की दो-दो एवं अन्य विभागों की तीन शिकायतें पंजीकृत हुई। पंजीकृत हुई 17 शिकायतों में मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। सभी शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों से आए अधिकारियों को दिया गया और एक सप्ताह में निस्तारण कर रिपोर्ट देने के निर्देश एसडीएम ने दिए। इस इस मौके पर सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई, तहसीलदार एसके मिश्रा, बीडीओ अरूण कुमार, बीईओ प्रीति राजपूत, मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार, एसडीओ रामसुधार, जे ई बिजली नवीन कुमार, डॉ. राजीव दुबे, जेई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow