नगर के कबाड़ व्यापारी जीएसटी चोरी कर राजस्व को लगा रहे चूना

Dec 20, 2024 - 23:29
 0  4
नगर के कबाड़ व्यापारी जीएसटी चोरी कर राजस्व को लगा रहे चूना
जालौन। नगर के कबाड़ व्यापार में जमकर जीएसटी चोरी कर राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। परंतु इस मामले में संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से व्यापार करने वाले दुकानदार बेखौफ होकर कबाड़ के कारोबार में जीएसटी चोरी में लगे हैं। नगर से होकर लगभग प्रतिदिन ही कबाड़ से लदे ट्रक ग्वालियर, अलीगढ़, कानपुर आदि स्थानों पर टैक्स चोरी कर भेजे जा रहे हैं। नगर के कबाड़ का लाखों का कारोबार किया जा रहा है। जिसमें से अधिकांश दुकानदार जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत नहीं हैं। आरोप है कि फर्जी कागजातों के सहारे कबाड़ को बाहर भेजकर सरकार को लाखों रुपयों का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं कबाड़ के नाम पर चोरी का भी माल खरीदने के आरोप लगते हैं। नगर के अनिल, सचिन, शिवम, नरेश आदि का कहना है कि कबाड़ का सामान लेकर जाने वाले ट्रकों को कमाई का जरिया बना लिया गया है। जिसके चलते अधिकारी भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। उन्होंने नगर में कबाड़ के व्यापार में लगी दुकानों को चेक करने और टैक्स चोरी व चोरी के माल का व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow