अतिक्रमण कर मकान बनाने की शिकायत पर की मारपीट

Feb 23, 2025 - 22:43
 0  6
अतिक्रमण कर मकान बनाने की शिकायत पर की मारपीट
जालौन। अतिक्रमण कर मकान बना लेने एवं शिकायत करने पर नाराज गृहस्वामियों ने घर में घुसकर पिता के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़ित के बेटे ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी सत्यम ़िवेदी ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही रूद्रवन सिंह, रिंकू सिंह व श्याम सिंह ने गांव के गंधा नाला पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपना मकान बना लिया है। उनके पिता रामदीन ने इसका विरोध किया और अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की थी। इससे वह पिता से रंजिश मान बैठे। 21 फरवरी को उनके पिता बाइक लेकर घर आ रहे थे। तभी रास्ते में उपरोक्त तीनों ने जबरन पिता को रोक लिया और गाली, गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट पर आमादा हो गए। पिता उनके तेवर देखकर घर आ गए। तो पीछे से वह तीनों भी घर में घुस आए और लाठी, डंडों से पिता के साथ मारपीट करने लगे। जिसमें पिता को चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देखकर तीनों जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow