जालौन। पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद पति ने सूने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम जखा निवासी अमित गुप्ता (45) नगर के मोहल्ला हरीपुरा में अभय के यहां किराए से मकान लेकर रहता था। घर चलाने के लिए वह किराने व कन्फेशनरी का सामान मोहल्ले की दुकान में जाकर बेचता था। मोहल्ले के लोगों के अनुसार शुक्रवार की देर शाम उसका पत्नी कंचन के साथ कुछ विवाद हो गया था। विवाद के बाद पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए चली गई। सूने घर में अकेले अमित ने कमरे में छत के कुंडे में रस्सी फंसाकर फंदा गले में डाल लिया और उस पर लटक गया। कुछ देर बाद जब पत्नी घर लौटी तो पति को फांसी के फंदे पर लटका देखकर उसकी चीख निकल गई और वह रोने लगी। आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए। तत्काल अमित को फंदे से उतारकर उन्होंने अमित को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह व गांव से परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।