जालौन। रंगबाजी को लेकर दो युवकों द्वारा गाली, गलौज कर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांडरी निवासी महेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि वह गांव में किसी काम के चलते जा रहा था। रास्ते में सचिन अभिषेक व शिवकुमार ने जबरन उसे रोक लिया और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर दोनों ने मिलरक उसके साथ मारपीट कर दी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख वह धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।