मूंगफली की दुकान मुख्य मार्ग पर लगाए जाने से बढ़ रही जाम की स्थिति

Jan 18, 2025 - 23:21
 0  5
मूंगफली की दुकान मुख्य मार्ग पर लगाए जाने से बढ़ रही जाम की स्थिति
जालौन। मूंगफली की दुकान मुख्य मार्ग पर लगाए जाने से राहगीरों को दिक्कत होती है और जाम भी लगता है। राहगीरों ने दुकान को सड़क से हटाकर लगवाने की मांग अधिकारियों की है। नगर के मुख्य बाजार बैठगंज में सब्जी मंडी और टाउन बिजलीघर की मोड़ पर राजा मूंगफली सेंटर के नाम से दुकान है। इस दुकान के संचालक द्वारा दुकान को बाहर सड़क तक अतिक्रमण करके लगाया जा रहा है। सड़क पर अतिक्रमण करके लगाई जा रही दुकान के चलते बाजार में आने वाले राहगीरों को दिक्कत होती है। इसी दुकान के साथ ही मोड़ भी है। ऐसे में वाहन चालकों को भी दिक्कत होती है। एक साथ वाहन आने पर यहां जाम की स्थिति बन जाती है। यही पर मूंगफली की भुनाई भी होती है। सड़क पर ही दुकान लगाए जाने और मूंगफली की भुनाई होने से अतिक्रमण होता है। चार पहिया वाहन या अन्य वाहन आने पर यहां से निकलने में दिक्कत होती है। यदि जाम लगता है तो लोगों को जाम में काफी परेशान होना पडता है और दिक्कत उठानी पडती है। यहां से निकलने वाले राहगीरों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर दुकान लगाए जाने से न सिर्फ वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है बल्कि पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दिक्कत होती है। यदि दुकान को अंदर की किया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। अन्यथा की स्थिति में जाम की समस्या लगातार बनी रह सकती है। उन्होंने अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि दुकान संचालक को इस संबंध में निर्देशित किया जाए और दुकान को सड़क तक लगाने से रोका जाए। ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow