गौशाला मैं एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक गोवंशों की मौत का लगा आरोप

Jan 18, 2025 - 23:18
 0  6
गौशाला मैं एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक गोवंशों की मौत का लगा आरोप
जालौन। सर्दी के मौसम में गोशाला में गोवंशीय पशुओं की मौतें होना शुरू हो गई हैं। ग्राम मांडरी स्थित गोशाला में बीते एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक गोवंशों की मौत होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। मौत के बाद गोवंशों के शवों को ट्रैक्टर से घसीटकर हुए गोशाला से बाहर माइनर में फेंका जा रहा है। मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार न होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने मृत गोवंश को सम्मान के साथ दफन कराने की मांग जिलाधिकारी से की है। शासन स्तर के साथ ही जिलाधिकारी स्तर पर भी लगातार गोशालाओं के संचालन में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए जाते रहते हैं। गोशालाओं में सर्दियों के मौसम में सर्दी से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही नियमित पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए जाते हैं। इतना ही नहीं अधिकारी स्वयं समय समय पर इन गोशालाओं का निरीक्षण करते हैं। इसके बाद भी गोशालाओं में व्यवस्थाएं नहीं सुधर नहीं हैं और सर्दी के मौसम में गोवंशों की मौत की खबरें आने लगी हैं। ग्रामीण शैलेंद्र कुमार, राम बिहारी, राम लखन, रामलला, सौरभ निवासीगण पहाड़पुरा बताते हैं कि ग्राम मांडरी में गोशाला दुर्दशा का शिकार है। एक सप्ताह से ज्यादा समय से लगातार गोवंशों की मौत हो रही है। गोशाला में गोवंशों की मौत ही नहीं हो रही है। मृत गोवंशों के शव के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मृत गोवंश को ट्रैक्टर से बांधकर रास्ते में घसीटते हुए शव को बाहर निकाला जाता है। साथ ही शव को दफनाने की जगह माइनर में फेक दिया जाता है। माइनर में पड़े शवों को कुत्ते नोच नांेचकर खा रहे हैं। इसके बाद भी भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बीते एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक गोवंशों की मौत चुकी है। माइनर में पड़े गोवंशों के शवों से दुर्गंध आ रही है। दुर्गंध के चलते आसपास के किसान परेशान हैं। ग्रामीणों ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि गोशाला में मृत गोवंशों की जांच कराई जाए और गोवंशों के मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। साथ ही मृत गोवंश को सम्मान के साथ दफन कराने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया जाए। प्रधान प्रतिनिधि भगवती शरण ने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow