जालौन। गांव में पानी की निकासी का रास्ता ग्रामीणों द्वारा बंद किए जाने से गली में जलभराव हो रहा है। सर्दी के मौसम में बच्चों और महिलाओं को पानी में घुसकर निकलना पड़ रहा है। पीड़ित प्रधान समेत ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर पानी की निकासी कराने की मांग की है।
विकास खंड के ग्राम धंतौली प्रधान ओमनरेश के नेतृत्व में भोलेराम वर्मा, प्रदीप राठौर, जाहर सिंह, राघवेंद्र सिंह, श्यामकरन, श्यामू प्रजापति, करन सिंह, कुलदीप सिंह, रितिक परिहार, गौरव वर्मा, सुरेशचंद्र, अशोक जाटव, अजय राठौर, रामबिहारी, राहुल कुमार, रामकुमार, अमित, वनमाली, प्रकाशपाल, भगवत आदि ने एसडीएम व कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव के मध्य से मुख्य मार्ग पर पंचायत भवन, प्राइमरी पाठशाला, उच्च प्राथमिक विद्यारलय और हनुमान मंदिर व देवी मंदिर हैं। लगभग 150 मीटर लंबे इस रास्ते में लगभग एक से दो फीट तक पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब एक वर्ष से इस सड़क पर बनी नाली की सफाई नहीं हुई है। साथ ही लगभग 40 वर्षों से इस साड़क का पानी जहां से होकर निकलता था, वहां कुछ लोगों ने नाला को बंद कर दिया है। नाला बंद होने से जलनिकासी नहीं हो रही है। जिसके चलते घरों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क में भरा हुआ है। इस रास्ते से जहां बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है तो दूसरी ओर ग्रामीणों को ग्राम सभा के कार्यों के लिए पंचायत भवन भी जाना पड़ता है। इसके अलावा हनुमान मंदिर व देवी मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए भी भक्त महिला पुरूष जाते हैं। जलभराव होने के चलते सर्दी के मौसम में सभी को दिक्कत हो रही है। खासतौर पर महिलाएं और बच्चे परेशान हो रहे हैं। गंदे पानी से होकर जाने से एक ओर जहां बीमारी का खतरा रहता है तो दूसरी ओर कपड़े भी खराब होते हैं। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि गांव में जलभराव की समस्या से मुक्ति के लिए नाली की सफाई कराई जाए और गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा बंद किए गए नाले को खुलवाया जाए। ताकि समस्या का समाधान हो सके और लोगों काृे परेशान न होना पड़े।