छोटी माता मंदिर के महंत के निधन पर शोक सभा हुई संपन्न

Jan 11, 2025 - 08:22
 0  5
छोटी माता मंदिर के महंत के निधन पर शोक सभा हुई संपन्न
जालौन। नगर के प्राचीन छोटी माता मंदिर के महंत व मां नवदुर्गा सेवा समिति के संस्थापक कल्लू महंत के निधन पर मां नवदुर्गा सेवा समिति के तत्वावधान में शोक सभा संपन्न हुई। जिसमें उन्हें याद कर श्रृद्धांजलि दी गई। मां नवदुर्गा सेवा समिति के संस्थापक व नगर के प्राचीन छोटी माता मंदिर के महंत कल्लू महंत के निधन पर समिति के द्वारा शोक सभा का आयोजन एक गेस्ट में किया गया। शोकसभा के दौरान समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव ने कहा कि महंत जी ने नगर में धार्मिक आयोजनों की देखरेख के लिए मां नवदुर्गा सेवा समिति की स्थापना कराई थी। जिसके तत्वावधान में कई सफल धार्मिक आयोजन संपन्न हो चुके हैं। नगर में चुनरी यात्रा की शुरूआत भीअ कल्लू महंत द्वारा शुरू कराई गई। जिसमें प्रतिवर्ष सैंकड़ों की संख्या में श्रृद्धालु शामिल होते हैं। शोकसभा में उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन धारण कर दुखी परिवार को धैर्य प्रदान करने एवं दिवंगत की आत्म शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, चौकी मंदिर के पुजारी काजू महाराज, गल्ला मंडी पुजारी प्रदीप महाराज, द्वारकाधीश मंदिर पुजारी श्याम महाराज, छोटी माता मंदिर पुजारी दीपक महंत, लोकेश महंत, शंकर महंत, बंबई वाले राधाकृष्ण मंदिर पुजारी विनोद महाराज, काली माता मंदिर पुजारी पवन महाराज, कोतवाली मंदिर पुजारी गौरव महाराज, कपिल सोनी पत्रकार, समेत समिति के श्यामजी गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, सतीश भगत, संदीप अग्रवाल, दीपक पाटकर, श्याम गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पप्पू राठौर, राहुल साहू, अनुराग सक्सेना, राजू छोले, सचिन कुमार, अंकुर महाराज, धीरज साहू, दीपू लाला, गोपाल विश्नोई, श्याम विश्नोई, बालमुकुंद चौरसिया, महेंद्र कुशवाहा, अनिकेत राठौर, नीरज राठौर आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow