जालौन। सात माह पूर्व खोए मोबाइल को स्थानीय पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से ट्रैक कर मांेबाइल बरामद कर संबंधित व्यक्ति को सौंप दिया।
नगर के मोहल्ला तोपखाना निवासी नफीस खान ने पुलिस को बताया था कि लगभग सात माह पूर्व वह उरई से वापस जालौन आ रहा था। रास्ते में कहीं उसका मोबाइल गिर गया। काफी तलाश करने के बाद भी मोबाइल का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित की सूचना व कोतवाल वीरेंद्र पटेल के निर्देशन में कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद सचान ने सर्विलांस की मदद से मोबाइल को ट्रैक कर लिया। पुलिस ने पीड़ित को कोतवाली बुलाकर खोया हुआ मोबाइल पीड़ित को लौटा दिया। जिसे पाकर उसका चेहरा खिल उठा।