जालौन। रंजिश के चलते बेटे के साथ गाली, गलौज करने और जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किए जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा निवासी विमला देवी ने पुलिस को बताया कि उनके गांव का ही बीरबल उसके परिवार के साथ रंजिश मानता है। आए दिन विवाद करता रहता है। सोमवार की सुबह उनका बेटा चंद्रमोहन घर के बाहर खड़ा था। तभी वहां बीरबल आए और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। जब बेटे ने गाली देने से मना किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। बेटे के चिल्लाने पर उन्होंने हाथ में पकड़ी कुल्हाड़ी से जान से मारने की नीयत से उसके सिर में तीन चार वार कर दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। जब उन्हें जानकारी हुई तो तत्काल बेटे को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बाबत कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।