दुकानों की पीछे की दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों ने उड़ाई नगदी व सामान

Dec 15, 2024 - 23:00
 0  7
दुकानों की पीछे की दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों ने उड़ाई नगदी व सामान
जालौन। देवनगर चौराहे पर स्थित अमूल पार्लर व कन्फेक्शनरी की दुकान में पीछे की दीवाल की ईंटें हटाकर अज्ञात चोरों ने दुकान की गोलक में रखे लगभग 12 हजार रुपये नकद व कुछ सामान चोरी कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बैठगंज निवासी देवांशु अग्रवाल का देवनगर चौराहे पर अमूल पार्लर व कन्फेक्शनरी की दुकान है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात में अज्ञात चोर दुकान के पीछे एक्जास्ट लगाने के स्थान पर ईंटों को हटाकर दुकान के अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान की गोलक में रखे लगभग 12 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। साथ ही कन्फैक्शनरी की कुछ सामान भी चोरी कर लिया। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो गोलक खाली थी और पीछे दीवार की ईंटें हटी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को देखा तो चोर दुकान के अंदर दिखाई दिया। दुकानदार की सूचना पर चौकी पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोरी के संबंध में जानकारी ली। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow