गेस्ट हाउस के बाहर पार्किंग ना होने के चलते आस पड़ोस के लोग हो रहे परेशान

Nov 28, 2024 - 22:09
 0  16
गेस्ट हाउस के बाहर पार्किंग ना होने के चलते आस पड़ोस के लोग हो रहे परेशान
जालौन। गेस्ट हाउस के बाहर पार्किंग की व्यवस्था न होने से वाहन अन्य लोगों के दरवाजे के बाहर खड़े हो जाते हैं। जिससे मोहल्ले के लोगों को दिक्कत होती है। पीड़ित मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। नगर क्षेत्र में छत्रसाल रोड पर एक गेस्ट हाउस स्थित है। इस गेस्ट हाउस के आसपास रहने वाले मोहम्मद नाजिम, तबरेज अहमद आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके घर के सामने ही एक गेस्ट हाउस है। जब वहां कोई शादी विवाह कार्यक्रम होता है तो घरों के दरवाजे पर सजावट कर उन्हें बंद कर दिया जाता है। इतना ही नहीं गेस्ट हाउस में पार्किंग की व्यवस्था न होने से शादी विवाह समारोह में आने वाले लोग घरों के बाहर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिससे घर के सदस्यों को बाहर निकलने में दिक्कत होती है। कई बार वह गेस्ट हाउस संचालक से पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कह चुके हैं। लेकिन अब तक उन्होंने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया है। मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow