कैलाशी देवी महाविद्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन

Mar 5, 2025 - 08:02
 0  11
कैलाशी देवी महाविद्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन
जालौन। कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में जल संरक्षण को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बालाजी मंदिर स्थित कुएं की सफाई भी कराई गई। एनएसएस शिविर में प्राचार्य डॉ. विवेक दीक्षित ने बताया कि पृथ्वी पर जल का संकट हैं। कई देश ऐसे हैं जहां जल का अभाव है। यही नहीं अपने देश में भी कई स्थान ऐसे हैं जहां जल का अभाव होने से लोगों को काफी दिक्कत आती है। इसलिए जरूरी है कि जल का संरक्षण किया जाए। जल संरक्षण उपाय बताते हुए कहा कि घरों में पानी के रिसाव को ठीक करें, ज़रूरत के मुताबिक ही पानी इस्तेमाल करें, नलों को इस्तेमाल करने के बाद बंद कर दें। वाशिंग मशीन और डिशवॉशर में जल-बचत चक्र का इस्तेमाल करें। वर्षा जल को इकट्ठा करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सब्ज़ियों और फलों को धोने के पानी का इस्तेमाल गमलों में पौधों को सींचने में करें। बगीचे में कम पानी की ज़रूरत वाले पौधों का इस्तेमाल करें। तालाबों, नदियों, कुएं आदि में कूड़ा न फेंकें। जल-कुशल उपकरणों का इस्तेमाल करें। कुओं को रिचार्ज करने के लिए आस-पास गड्ढे बनाएं। इस दौरान बालाजी मंदिर स्थित कुएं की साफ सफाई भी कराई गई। कार्यक्रम में सोनाली राठौर, रिचा राठौर, आकांक्षा, कीर्ति, अंकिता, शीलू, श्रृद्धा, मनोज पांडेय, मिली द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, राममोहन द्विवेदी, विष्णु चतुर्वेदी, रीतेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow