जालौन। रास्ता पूछने के बहाने महिला को बाइक सवार युवकों ने रोक लिया और उसे झांसा देकर उसका मंगलसूत्र व कान के कुंडल उतरवा लिए और उन्हें लेकर भाग निकले। पीड़ित महिला के देवर ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कछोरन निवासी रविन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी भाभी रीना देवी कोंच चौराहे के पास जानवरों का चारा लेने के लिए जाती हैं। प्रतिदिन की भांति बुधवार की दोपहर भी वह जानवरों का चारा लेने के लिए कोंच चौराहे के पास जा रही थीं। तभी वहां बाइक सवार दो युवक आये और भाभी को रोककर उनसे औरैया का रास्ता पूछने लगे। वह रास्ता बताने लगी तभी उन युवकों ने ऐसा कुछ सूंघा दिया जिससे वह बेसुध हो गई। दोनों युवक उनके कान के बाला और मंगलसूत्र उतारकर वहां से भाग गए। जब भाभी कुछ सही हुई तो घर आकर जानकारी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।