जालौन। अज्ञात कारणों के चलते वृद्ध की मौत हो गयी। ठंड लगने के कारण वृद्ध की मौत की सूचना मिलने पर एसडीएम के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया जिससे मौत का कारण पता नहीं चल सका।
नगर के मोहल्ला जोशीयाना निवासी लखनलाल बाथम (68) की शुक्रवार की रात को अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गयी। वृद्ध की मौत पर चर्चा होने लगी कि वृद्ध की मौत ठंड लगने के कारण हुई है। ठंड लगने के कारण वृद्ध की मौत की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी विनय मोर्य ने मौके पर लेखपाल वैभव त्रिपाठी को भेजा और घटना की सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर जानकारी की और मौत का कारण जानने के लिए परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। जांच के दौरान पता चला कि लखनलाल की विगत कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी। उनके परिवारजन शुक्रवार को उनको दिखाने राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई ले गए थे। परीक्षण कराकर वापिस लौटने पर रात में लखनलाल की तबियत अचानक से बिगड़ जाने के कारण रात में ही उनकी मृत्यु हो गई थी।