जालौन। शुक्रवार की सुबह बाइक चलाकर स्नातक की परीक्षा देने जा रहा छात्र ठंड के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान रेफर किया गया।
हाड़ कंपाऊ ठंड के चलते सामान्य जन जीवन प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झासी की परीक्षाएं चल रही है। शुक्रवार की सुबह काशी प्रसाद महाविद्यालय कुठौंद का बीएससी का छात्र तिलक सिंह (20) पुत्र राम औतर निवासी उरई बाइक से परीक्षा देने पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय जगम्मनपुर जा रहा था। ठंड में बाइक चलाते हुए अचानक उनके शरीर में अकड़न आ गई। शरीर में अकड़न आने के कारण वह बाइक से नियंत्रण खो बैठा और अलाईपुरा माइनर के पास वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। वहां से निकल रहे राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल छात्र तिलक सिंह को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया।