जालौन। जबरन खेत को बखरने एवं मना करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी बृजमोहन ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपने खेत में बुआई करनी थी। बुआई से पूर्व उन्होंने अपने खेत में बखराई की थी। खेत को बखरने के बाद वह अपने घर आ गए। घर पहुंचने पर उसे पता चला कि गांव के कुछ लोग उनके खेत पर पहुंच गए हैं और बिना किसी अधिकार के उसके खेत में जुताई कर रहे हैं। यह जानकारी मिलते ही वह अपने खेत पर पहुंचा तो वहां कुछ लोग ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। जब उसने खेत में जुताई करने से रोका तो वह लोग उसके साथ गाली, गलौज करने लगे और लाठी, डंडे लेकर मारपीट पर आमादा हो गए। उन्हें उत्तेजित देखकर जब उसने वह लौटने लगा तो उन्होंने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।