मुहल्ला शाहगंज निवासियो को नही मिलता जलसंस्थान का पानी नहीं डाली गई पाइप लाइन ज़िलाधिकारी से की ये माँग

Dec 26, 2023 - 18:33
 0  7
जालौन। मोहल्ला शाहगंज में जल संस्थान की पाइप लाइन न होने से मोहल्ला के लोग पेयजल के लिए परेशान होते हैं। नगर के लोगों ने डीएम से मोहल्ले में पाइप लाइन डलवाने की मांग की है। नगर में छैपुला के पास लगभग 30 वर्ष पूर्व मोहल्ला शाहगंज बसा था। जहां अधिकांश गरीब व निर्धन परिवार रहते हैं। आज मोहल्ले में सैंकड़ों परिवार निवास करते हैं। लेकिन 30 वर्ष बाद भी मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। मोहल्ले में गलियों की सड़क की मरम्मत होना है। वहीं मोहल्ले में जो सरकारी नल लगे हुए हैं वह सभी परिवारों के लिए पर्याप्त नहीं हैं। लोगों को घंटों लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। गर्मियों में स्तिथि और भी विकट हो जाती है। कई बार पानी को लेकर झगड़े तक की नौबत आ जाती है। 30 साल बाद भी जल संस्थान का ध्यान इस मोहल्ले की ओर नहीं गया है। यदि मोहल्ले में जल संस्थान की पाइप लाइन डाली जाती है तो काफी हद तक मोहल्ले में पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। इसी को लेकर समाजसेवी सतीशचंद्र, राजू, जमील, नफीस आदि ने जिलाधिकारी राजेश पांडेय से मांग करते हुए कहा कि मोहल्ले के लोग पेयजल के लिए परेशान होते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए या तो मोहल्ले में जल संस्थान की पाइप लाइन डलवा दी जाए अथवा नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मोहल्ले में पानी की टंकी का निर्माण करा दिया जाए। जिससे मोहल्ले वालों की पेयजल समस्या का समाधान हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow