सेबजरंगदल नगर संयोजक ने गायों की दुर्दशा को लेकर उपजिलाधिक़ारी को दिया ज्ञापन

Dec 23, 2023 - 22:48
 0  14
सेबजरंगदल नगर संयोजक ने  गायों की दुर्दशा को लेकर उपजिलाधिक़ारी को  दिया ज्ञापन
रिपोर्ट बबलू सेंगर जालौन। ग्राम पंचायत उरगांव में संचालित गोशाला में दो गायें मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई हैं। गोशाला में गोवंशों की हालत अच्छी न होने और शिकायत करने पर जिम्मेदारों द्वारा संतोषजनक उत्तर न देने पर बजरंग दल के नगर संयोजक ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गौशालाओं की स्थिति अच्छी नहीं है। गोशालाओं के संचालन में जिम्मेदार खानापूर्ति कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिम्मेदार गम्भीरता नहीं दिखा रहे हैं। गोशालाओं में अव्यवस्थाओं के चलते गायों की दुर्दशा हो रही है। बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र सिंह परिहार ने एसडीएम सुशील कुमार को ज्ञापन देकर बताया है कि ग्राम उरगांव में संचालित गोशाला में अव्यवस्थाओं के चलते दो गोवंश मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए हैं। गोवंशों के इस स्थिति पर पहुंचने के लिए जब सचिव व प्रधान से बात की तो वह व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बजाय सही बात नहीं कर रहे हैं। नगर संयोजक का आरोप है कि जिम्मेदारों ने उन्हें गोशाला में नहीं घुसने दिया। बजरंग दल के नगर संयोजक ने एसडीएम से गोशाला में बीमार गायों को तत्काल उपचार कराने व गोशालाओं की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है। शिकायत का संज्ञान लेकर एसडीएम ने पशु चिकित्साधिकारी को बीमार गायों के उपचार करने के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow