जालौन। आम रास्ते में जानवरों को बांधने से गांव के लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी सेवाराम ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में सीसी सड़क पड़ी है। इसी आम रास्ते पर कुछ लोग जबरन अपने जानवरों को बांध देते हैं। सड़क पर बंधे जानवर सड़क पर ही गंदगी करते हैं। साथ ही निकलने वालों को भी दिक्कत होती है। यदि कोई दोपहिया या चार पहिया वाहन निकलता है तो जानवर सड़क पर बंधे होने से उन्हें हटाना पडता है। यदि पशु पालकों को जानवर हटाने के लिए कहा जाता है तो वह झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। ग्रामीण ने एसडीएम से सड़क पर जानवर बांधने वाले पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।