आयुष्मान बन्दना योजना के अंतर्गत 70 वर्षीय बुजुर्गों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

Nov 26, 2024 - 08:37
 0  9
आयुष्मान बन्दना योजना के अंतर्गत 70 वर्षीय बुजुर्गों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
जालौन। आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसका लाभ बुजुर्ग उठा सकते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आयुष्मान वय वंदना योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे बुजुर्ग जिनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है उन्हें पांच लाख के इलाज की मुफ्त सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। सीएचसी में भी यह सुविधा उपलब्ध है। उपरोक्त आयु पात्रता में आने वाले कोई भी बुजुर्ग अस्पताल में आयुष्मान मित्र से संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें उन्हें आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर लाना होगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी कागजात की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने उन्होंने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों से आयुष्मान योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow