कालपी

सरकारी चकरोड पर अवैध रूप से किया कब्जा

अमित गुप्ता

कालपी जालौन ब्लॉक महेबा क्षेत्र के ग्राम खैरई के ग्रामीणों का कहना है खेतो के बींच निकला चकरोड लड्डूराम सरसेला ने अपने खेत की लेवलिंग कराई थी जिससे लड्डूराम ने जेसीबी मशीन की मदद से चकरोड को 2 से 3 फिट तक अपने खेत मे मिला लिया यह सूचना ग्राम प्रधान अरुण सोनी को मिली सूचना मिलने के उपरांत अरुण सोनी ,रामलखन ,खेत मे पहुँचे चकरोड मे अवैध कब्जे के बारे मे कहा लेकिन लड्डूराम को कोई फर्क नही पड़ा बताया कि । इस चकरोड़ से होकर न केवल ग्रामीणों का आना जाना होता है बल्कि वाहन भी निकलते रहते हैं। लेकिन इस चकरोड़ पर लड्डूराम सरसेला ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने न सिर्फ चकरोड़ पर कब्जा किया है बारिश के दिनों में स्थिति और खराब हो जाएगी। वैसे तो ग्रामीण इधर, उधर से निकल जाते थे। जब अवैध कब्जाधारक से चकरोड खाली करने के लिए कहा गया

Related Articles

Back to top button