कालपी

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी ने चमारी में बने सरकारी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण किया

 

चमारी ,आटा व खल्ला में खतौनी का वितरण किया गया।

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन)- कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम चमारी, आटा व खल्ला में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी ने सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा आटा व चमारी में खतौनी का वितरण किया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक ने कालपी तहसील के ग्राम चमारी के विद्यालय में पहुंचकर वहां की शिक्षा व्यवस्थाओं को जांचा और परखा तथा साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये।इसके अलावा विघालय में मौजूद बच्चों से पूछताछ की तथा खतौनी वितरण कार्य को देखा। इससे पूर्व उन्होने ग्राम आटा के प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मिड डे मिल की भोजन की गुणवत्ता को जांचा व परखा। मिड डे मील गुणवत्ता पूर्ण बनाने के निर्देश दिये तथा यहां भी खतौनी वितरण के कार्य की जांच की। इसी प्रकार महेवा विकास खण्ड के ग्राम खल्ला में परिषदीय विद्यालय में पहुंचकर मौजूद प्रधानाध्यापक तथा स्टाफ मौजूद मिला। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में भ्रमण कर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कालपी तहसील के तीन ग्राम सभाओं में किये गये निरीक्षण में उन्होनें अध्यापको को समय से विधालय आने तथा जिस दिन का जो मिड डे मील बना है वह गुणवत्ता पूर्ण बने तथा बच्चों की किताबे ड्रेस सही समय पर वितरण हो।इसके निर्देश दिये।उप जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

Related Articles

Back to top button