अमित गुप्ता
कदौरा जालौन नगर पंचायत कार्यालय में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक व नगर क्षेत्र के अधिकारियों तथा जनप्रीतिनिधियो सहित आम जन मानस ने योग शिविर में हिस्सा लिया तथा योग कर शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया
आज सुबह से ही नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष जमीर आलम ने धन्वन्तरि की फोटो पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया पतंजलि योग समिति की तहसील प्रभारी निधि सिन्हा ने सभी को योगा करवाया तथा योग से होने वाले लाभ बताए उन्होंने कहा कि किस तरह हम बगैर पैसा खर्च कर अपने शरीर को अधिक स्वस्थ रख सकते है सुबह आधे घण्टे योग कर काफी हद तक छोटी मोटी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है आज पूरा विश्व भारत की पुरातन पद्यति को अपना रहा है जिससे लोगो को शरीरिक सवास्थ्य लाभ तथा अनेको प्रकार के अन्य बीमारियों से भी छुटकारा मिल रहा है सभी ने मिलकर योग करते हुए अंतरराषटीय योग दिवस मनाया इस दौरान आम जनता को आयुर्वेदिक किट का भी वितरण किया गया तथा इस अवसर पर बी डी ओ ब्रज किशोर , ई ओ सुनील कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक चक यूनानी डॉटर प्रवीण प्रजापति,निधि सिन्हा तहसील प्रभारी पतंजलि योग समिति,बी जे पी मंडल अधयक्ष जगत विश्कर्मा सहित समस्त सभसाद तथा अन्य लोग मौजूद रहे