अमित गुप्ता
कदौरा जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम बागी निवासी दुर्गाप्रसाद ने थामे में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने गांव के दिनेश साहू के खेतों में खड़े बबूल के पद खरीदे थे जिनकी कटाई करबे के लिए बाबू कंजड़ के पुत्र आकाश को आठ हजार रुपये पेड़ काटने के लिए दिए थे और कराई की मशीन दी थी पेड़ काटने के बाद उक्त व्यक्ति ने सारी लकड़ी चोरों के बेंच दी तथा घर पर आकर जान से मारने की धमकी देता है दुर्गा प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है थाना प्रभारी उमाकान्त ओझा का कहना है कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।