राकेश कुमार
0 गोताखोरों की मदद से तलाश जारी
रामपुरा (जालौन)। विकासखंड रामपुरा के अंतर्गत प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रिठौरा निवासी गुड्डू उर्फ बृजेश पुत्र रामप्रकाश उम्र 45 वर्ष गांव के कुछ दूर से निकली हुई सिंध नदी तैरते समय गांव की तरफ आ रहा था तभी अचानक नदी का बहाव बढ़ गया वह अपना संतुलन खो बैठा नदी के बड़े बहाव मैं वह डूब गया
डूबने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने थाना प्रभारी रामपुरा राजीव वैस को दी मौके परअपने हमराही सहित पहुंचकर उन्होंने गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की तलाश की जा रही हैलेकिन समाचार लिखने तक अभी तक तलाश जारी है मौके पर तहसीलदार सुशील कुमार सिंह थाना प्रभारी रामपुरा राजीव वैस सिद्ध पुरा चैकी इंचार्ज मूलचंद यादव वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुशील पाराशर पुलिस बल मौजूद।